चंडीगढ़, सुप्रीम कोर्ट में पांच राज्यों में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त करने के नियमों में बदलाव करने की याचिका रद्द होने के बाद पंजाब सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति की कवायद तेज कर दी है। बताया जाता है कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले ही सूबे में नया डीजीपी तैनात करना चाहती है, क्योंकि चुनाव आचार संहिता के बाद यह मामला लंबा खिंच सकता है। सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने नए डीजीपी नियुक्त करने को लेकर छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची तैयार की है। नियमों के मुताबिक सरकार को इस सूची में से तीन नाम यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) को भेजने होंगे। इस सूची को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के साथ गृह सचिव की शनिवार को अहम बैठक हो रही है। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की सूची में मुहम्मद मुस्तफा, दिनकर गुप्ता, एस चट्टोपाध्याय, एमएल तिवारी, एमके धवन और सामंत कुमार गोयल को शामिल किया गया है।
चुनाव से पहले नए डीजीपी की नियुक्ति करना चाहता है पंजाब
