बैतूल, बैतूल नगर में इन दिनों एक फेसबुक पोस्ट की बड़ी चर्चा है। चर्चा इसलिए भी अधिक है कि यह पोस्ट संघ एवं भाजपा के अनुशासित हिंदू नेता प्रवीण गुगनानी ने, जिला भाजपा की एक राष्ट्रीय महिला नेता व जनप्रतिनिधि के सम्बन्ध में पोस्ट की है. इस पोस्ट में गुगनानी ने राजनीति को कुछ लोगों द्वारा वैश्या बना दिए जाने को लेकर बड़ा ही दर्द भरा आक्रामक प्रहार किया था। भाजपा नेता प्रवीण गुगनानी को पिछले दिनों उनके किसी भोपाली मित्र ने रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के सदस्य हेतु नामांकित कराया था। इस नियुक्ति में जिला भाजपा नेताओं की कोई भूमिका नहीं थी। देश भर में एक स्तंभकार व लेखक के रूप में पहचान बना चुके हैं। इस नियुक्ति के बाद राष्ट्रीय स्तर की महिला भाजपा नेता ने दावा किया कि प्रवीण गुगनानी को रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य बनाकर हमनें सेट कर लिया है। प्रवीण गुगनानी ने कहा कि उन्हें नियुक्त किये जाने का झूठा श्रेय भी महिला नेत्री लेती तो उन्हें बुरा नहीं लगता। किंतु उन्हें सेट कर लिया है, यह सुनकर उन्हें अत्यंत बुरा लगा, तो उन्होंने प्रतिक्रया दी थी।
उल्लेखनीय है कि प्रवीण गुगनानी बाल्यकाल से स्वयंसेवक रहें हैं। विद्यार्थी परिषद्, भाजयुमो, विहिप, संघ के आनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के सक्रीय कार्यकर्ता के रूप में जिले से लेकर पुरे प्रदेश में अपनी सक्रियता से भाजपा के प्रदेश मीडिया सहसंयोजक के पद पर सफलता पूर्वक कार्य कर रहें हैं। लम्बी राजनैतिक यात्रा में उनकी पहचान एक अनुशासित कार्यकर्ता की रही है। ऐसे कार्यकर्ता के लिए रेलवे सलाहकार समिति का पद एक छोटा सा पद है। इसको लेकर वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस प्रकार की टिप्पणियों से आहत होना स्वभाविक है।
इस मुद्दे पर बैतूल के सोशल मीडिया फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर पचासों पोस्ट चल रही हैं। उन पर बड़े ही रोचक और खट्टे मीठे कमेंट्स भी चुनावी माहौल को गर्म कर रहे हैं।
वैश्या शब्द पर बैतूल की राजनीति में बवाल
