मुम्बई,मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को तेज से साथ खुला पर कुछ देर बाद ही बाजार में गिरावट शुरु हो गयी। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,083.25 जबकि सेंसेक्स 33,580 तक पहुंच गया। लेकिन इसके बाद बाजार में गिरावट शुरु हो गयी। इससे निफ्टी 10,050 के नीचे वहीं सेंसेक्स 33,350 के करीब पहुंच आ गया है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई हालांकि बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक मजबूत हुआ।
इसके बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंक तकरीबन 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 33,435 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 26 अंक करीब 0.25 फीसदी ऊपर आकर 10,056 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
फार्मा, बैंकिंग और ऑटो शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है। बैंक निफ्टी करीब 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 24,523 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं मेटल और आईटी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में रेमंड, विनती ऑर्गेनिक्स, आरएसडब्ल्यूएम, इरोस इंटरनेशनल और ऑरिनप्रो सॉल्यूशंस 7.7-6.1 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में एचटी मीडिया, सुप्रीम पेट्रो, जिंदल स्टेनलेस, आशापुरा इंटीमेंट और जेट एयरवेज 10.7-5 फीसदी तक गिरे हैं।
दिग्गज शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग, डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एशियन पेंट्स 6.6-1.6 फीसदी तक ऊपर आये हैं। दिग्गज शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी 2.6-1 फीसदी तक नीचे आये हैं। मिडकैप शेयरों में डिवीज लैब, बीईएल, टोरेंट फार्मा और वॉकहार्ट 13-3.3 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। मिडकैप शेयरों में श्रीराम ट्रांसपोर्ट, सन टीवी, इंडियन होटल और अदानी पावर 3-1.3 फीसदी तक टूटे हैं।
शुरुआती तेजी के बाद बाजार में गिरावट