राहुल का महाकाल दर्शन फैंसी ड्रेस हिंदुत्व : संबित पात्रा

इंदौर,भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल हिंदुओं की आंखों में धूल झोंकने के लिये “फैंसी ड्रेस हिंदुत्व” का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह तल्ख टिप्पणी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उज्जैन में महाकाल दर्शन को लेकर उनके धार्मिक अवतार पर निशाना साधते हुए की गई है। मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में राहुल द्वारा महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन के बीच भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर चुनावी हमला बोला। राहुल ने सूबे में 28 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मालवा-निमाड़ अंचल में कांग्रेस के दो दिवसीय प्रचार अभियान की महाकाल दर्शन के साथ औपचारिक शुरूआत की। पश्चिमी मध्यप्रदेश का यह इलाका भाजपा का मजबूत गढ़ माना जाता है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां संवाददाताओं से कहा, राहुल के खास नेता थरूर ने अपने आपत्तिजनक बयान से करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र भगवान महादेव के पवित्र शिवलिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी अपमानित किया। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष महाकाल की पूजा किस मुंह से कर सकते हैं। कांग्रेस नेताओं द्वारा आपत्तिजनक बयानों से हिंदुओं को बार-बार अपमानित करने का आरोप लगाते हुए पात्रा ने मांग की कि थरूर के विवादास्पद बयान के लिये खुद राहुल क्षमा-याचना करें। इसके साथ ही, तिरुअनंतपुरम के 62 वर्षीय सांसद को कांग्रेस से फौरन बर्खास्त किया जाये।
उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2014 के पिछले लोकसभा चुनावों में जबर्दस्त हार के बाद कांग्रेस में गठित एके एंटनी समिति की रिपोर्ट में कहा गया था कि पार्टी खुद को “मुस्लिमों की पार्टी” के रूप में दिखाती है और दल को अपनी सियासी स्थिति में सुधार के लिये हिंदुओं के वोट की भी चिंता करनी होगी। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, एंटनी समिति की इस रिपोर्ट के बाद से राहुल फैंसी ड्रेस हिंदुत्व का लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह हिंदुओं को भ्रमित करने के लिये शर्ट के ऊपर जनेऊ पहनने की कोशिश कर रहे हैं। खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण के रूप में पेश करने वाले राहुल से हम मांग करते हैं कि वह अपना गोत्र बतायें। भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि इस सिलसिले में कोई जवाब नहीं मिलने पर लोग राहुल को “वेटिकन गोत्र का ब्राह्मण” बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *