भाजपा का धर्म ‘भ्रष्टाचार’ , राफेल से डरकर सीबीआई निदेशक को हटाया

उज्जैन,कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मध्यप्रदेश में महाकाल की नगरी उज्जैन में दूसरे चरण के चुनावी अभियान का आगाज करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर सीबीआई और राफेल मुद्दे पर निशाना साधा वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार को व्यापमं मुद्दे पर घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा धर्म की बात करती है मगर इनका धर्म भ्रष्टाचार है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनके राज में व्यापमं घोटाला हुआ, 50 लोगों की हत्या कर दी गई। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, मुझे बताया गया कि कुंभ मेला में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया। सीबीआई जांच की जरूरत है। सीबीआई जांच कैसे की जाएगी जब सीबीआई निदेशक को दो बजे रात को हटा दिया गया? उन्होंने कहा कि क्षिप्रा नदी को साफ करने में 400 करोड़ रुपये लगा दिये, नदी साफ हो गयी?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील में घोटाले की बात दोहराते हुए कहा, सीबीआई निदेशक राफेल डील की जांच करने वाले थे। दूध का दूध, पानी का पानी हो जाता। डर की वजह से चौकीदार ने रात के दो बजे सीबीआई निदेशक को हटा दिया। देश जान गया है कि चौकीदार चोर है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से कहा कि अगर राफेल हवाई जहाज का सौदा करना है तो कांट्रैक्ट एचएएल को नहीं अनिल अंबानी को मिलेगा। नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी को 30,000 करोड़ रुपये देने के लिये मध्य प्रदेश के युवाओं से रोज़गार छीना।
राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व सैनिकों ने हमें बताया कि मोदी ने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ की बात की और जहां भी जाते हैं कहते हैं कि ‘वन रैंक, वन पेंशन’ हो गया, जबकि सच्चाई ये है कि आज तक ‘वन रैंक, वन पेंशन’ नहीं हुआ, मोदी जी झूठ बोलते हैं। उन्होंने पूछा, आपने आर्म्ड फोर्स के लिए क्या किया? पंचायती राज खत्म कर दिया। जम्मू-कश्मीर को जला दिया। आतंकवादियों के लिए दरवाजा खोल दिया। उन्होंने प्रदेश के किसानों से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। इसी बीच राहुल ने कहा कि अगर हमारी सरकार प्रदेश में बनी तो 10 दिनों के भीतर सभी किसानों का कर्जा माफ होगा अगर ऐसा नहीं हुआ तो 11वें दिन मुख्यमंत्री बदल जाएगा। राहुल इतने में ही कहा रुकने वाले थे उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में एक महिला बिजली का बिल नहीं दे पाई तो सरकार ने उसे जेल में डाल दिया।
तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल उज्जैन से रवाना होकर झाबुआ पहुंचेंगे और वहां के कॉलेज ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद इंदौर में शाम 5: 45 बजे से रोड-शो करेंगे। रोड-शो के बाद राहुल राजवाड़ा चौक पर एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार, राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन 30 अक्टूबर को सुबह 9 से 10 बजे तक इंदौर रेडीसन में संपादकों और पत्रकारों, व्यापारी समुदाय एवं व्यवसायियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद उसी दिन धार और खरगोन में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। राहुल शाम 4:50 बजे महू पहुंचकर वहां डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और महू के ही नया दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह शाम 7 बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके साथ रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *