रायपुर,यहां आये कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आज कहा कि नक्सल समस्या पर पीएम और सीएम झूठ बोल रहे हैं,बीजापुर में हुआ नक्सली हमला भाजपा सरकर की विफलता का एक और सबूत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल देश के जवानों का इस्तेमाल करती है और उनकी सुरक्षा व उनके परिवारों की खुशहाली का ध्यान नहीं रख पाती है। शेरगिल ने कहा कि, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री नक्सलवाद के विषय पर छत्तीसगढ़ को लगातार गुमराह कर रहे हैं। सच्चाई ये है कि दक्षिण बस्तर के तीन सीमावर्ती इलाकों तक सीमित माओवाद ने बढ़ते बढ़ते 14-15 जिलों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद नक्सलवादियों के हौसले और बुलंद हो गए । पिछले 2 सालों में नोटबंदी के बाद भी 23 बड़े नक्सली हमलों में 97 जवान शहीद और 121 मासूम लोगों की जान गई। पिछले साल सुकमा (2017) में हुआ नक्सली हमला पिछले 7 सालों का सबसे बड़ा हमला था, जिसमें 26 जवान शहीद हुए थे और इस वर्ष 9 जवान सुकमा और 5 जवान बीजापुर में शहीद हुए। मोदी सरकार ने लोक सभा में पेश एक अपने ही जवाब में पिछले 3 सालों में नक्सली हमलों में आई गिरावट को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया, लेकिन इन हमलों में शहीद हुए जवानों और मारे गए स्थानीय लोगों की संख्या में बढ़ोतरी की सच्चाई को बड़ी होशियारी से छिपा लिया। रमन सिंह छत्तीसगढ़ को तो दूर, अपने ही गृह जिला कवर्धा को भी नक्सल मुक्त नहीं कर पाए।
नक्सल समस्या पर PM और CM झूठ बोल रहे -कांग्रेस