भोपाल,कांग्रेस मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता और अभय दुबे तथा प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने आज चुनाव आयोग से शिकायत की है कि राम रथ को डिण्डोरी जिले के शाहपुर में अवैध रूप से थाने में खड़ा करने वाले एसडीएम अमित मंगरोलिया, एसडीओपी दुर्गेश मार्को और थाना प्रभारी के.के. त्रिपाठी को तत्काल निलंबित किया जाये। उनके विरूद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज किया जाये।
कांगे्रस पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि गैर राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा संचालित की जाने वाली धार्मिक गतिविधियों को रोकने का चुनाव आचार संहिता में कोई प्रावधान नहीं है। राम वन गमन पथ यात्रा रथ के माध्यम से किसी भी राजनीतिक दल के पक्ष अथवा विपक्ष मंे किसी तरह का चुनाव प्रचार नहीं किया जा रहा था। बल्कि रथ को थाने में खड़ा करवाकर धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है। जन भावनाओं से खिलवाड़ करना वास्तव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। राम वन गमन पथ यात्रा विशुद्ध रूप से धार्मिक और गैर राजनीतिक यात्रा है, जो पुराने श्रीलंका आश्रम चित्रकूट धाम के प्रमुख ट्रस्टी हरिशंकर शुक्ला के नेतृत्व में निकल रही थी। कांगे्रस पदाधिकारियों ने इस रथ यात्रा को तत्काल प्रारंभ कराये जाने का आग्रह आयोग से किया है।
शांतिपूर्ण चल रहे राम रथ को थाने में खड़ा करने वाले अधिकारियों को निलंबित करें
