सीमा के दुश्मन हों या घुसपैठिये कोई नहीं बचेगा- शाह

ग्वालियर,भाजपाध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि हमने देश के प्रति सोचने का नजरिया बदल दिया है,अब सीमा के दुश्मनों या फिर देश में घुसपैठिये हों कोई नहीं बचेंगा. उन्होंने कहा हमने देश की समृद्धि, सुरक्षा और समाज के कल्याण की दिशा में सोचने का पैमाना बदल दिया है। इसी कारण से आज देश के भीतर न सिर्फ गरीबों के चेहरे पर आत्म विश्वास जागा है बल्कि देश के बाहर भी भारत की प्रगति के कारण भी प्रतिष्ठा बढ रही है। आज देश की सीमाओं पर आंख गडाने की कोई हिम्मत नहीं कर सकता है। वही देश के भीतर से घुसपेठियों को खदेडने का अभियान जोर पकड चुका है। हमने राष्ट्र की सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, विदेश नीति और समाज कल्याण में आमूल चूल परिवर्तन के लिए साहसिक निर्णय लिए है। मध्यप्रदेश में भी पिछले 15 वर्षो में जो काम किए गए है ऐसे संवेदनशील और क्रांतिकारी कार्यो के उदाहरण अन्य कही दिखायी नहीं देते। इसलिए मैं कहता हंू कि देश ने जो करवट बदली है उसको निरतंर बनाए रखने के लिए भारत को सभी मोर्चा पर शिखर गामी बनाने के लिए आने वाले 2018-19 के चुनाव हम बेहद असरकारी होंगे। हम देश में एक नया इतिहास लिखने जा रहे है और यह इतिहास युवाओं की उर्जा उत्साह तथा पराक्रम से ही लिखा जायेगा। शाह ग्वालियर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे।उन्होंने कहा हमारा नेता और नीति स्पष्ट है, विरोधी बताए उनके पास क्या है ?शाह ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि और राजमाता सिंधिया की छत्री पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। वह अटलजी के पैतृक निवास पर भी पहुंचे और उनके परिजनों से मिलकर अटलजी के चित्र को प्रणाम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *