बाजार बढ़त के साथ खुला,सेंसेक्स 177 अंक चढ़ा

मुंबई,शेयर बाजार में पिछले काफी समय से जो गिरावट दिखाई दे रही थी,उससे बाजार आज उबरता नजर आया। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से भारतीय बाजार भी बढ़त के साथ खुला। बाजार खुलते ही सेंसेक्स 177.44 अंक करीब 0.51 फीसदी बढ़कर 34,651.82 पर और निफ्टी 42.25 अंक तकरीबन 0.41 फीसदी बढ़कर 10,390.30 पर खुला। कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने में आई। इसी के साथ बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.09 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.17 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।
वहीं बैंक, मेटल,फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने में आई है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है जबकि बैंक निफ्टी 0.26 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.65 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इससे यस बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, कोल इंडिया, रिलायंस लाभ में रहे जबकि टाटा मोटर्स, यूपीएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, आइशर मोटर्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल को नुकसान हुआ।
इससे पहले कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों का रुख मिलाजुला रहा। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 39.73 अंक करीब 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 26486.78 के स्तर पर, वहीं नैस्डैक 52.50 अंक यानि 0.67 फीसदी टूटकर 7735.95 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.14 अंक यानि 0.04 फीसदी गिरकर 2884.43 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एशिया से आज कमजोर संकेत देखने को मिले। जापान का बाजार निक्केई 219 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ, हैंग सेंग 40.38 अंक करीब 0.15 फीसदी बढ़कर 26243 के स्तर पर जबकि एसजीएक्स निफ्टी 13 अंक यानि 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 10380 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *