कमिश्नर ने खंगाला रोगीकल्याण समिति का रिकॉर्ड

छिंदवाड़ा, जिला अस्पताल के प्रभारी निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले बुधवार शाम जिला अस्पताल पहुंचे।यहां उन्होंने रोगीकल्याण समिति के कार्यालय के रिकॉर्डों का बारीकी से खंगाला।साथ ही उन्होनें रोगीकल्याण समिति में कार्यरत कर्मचारियों को प्रति माह निश्चित तिथि पर वेतन का भुगतान कराने के निर्देश दिए है।बताया जा रहा है कि रोगीकल्याण समिति के कर्मचारियों को पिछले तीन माह से अब तक वेतन का भुगतान नही हो पाया है। कर्मचारियों ने पिछले दिनों मामले की शिकायत अस्पताल प्रभारी इच्छित गढ़पाले से की थी। इसी को लेकर बुधवार को श्री गढ़पाले रोगीकल्याण समिति के दफ्तर पहुंचे थे। श्री गढ़पाले ने बताया कि रोगीकल्याण समिति में कार्यरत कर्मचारियों को अब प्रति माह की एक निश्चित तारीख को वेतन का भुगतान किया जाएगा। कर्मचारियों को रूका हुआ दो माह का वेतन इसी माह त्यौहार से पहले कराया जाएगा।कर्मचारियों का यह वेतन सीधा उनके खातों में जाएगा।
स्टैंड ठेकेदार को नोटिस-
जिला अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने आए अस्पताल प्रभारी इच्छित गढ़पाले ने गेट नं 3 में हो रहे विवाद के बाद साईकिल स्टैंड के ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दरअसल मंगलवार दोपहर को गेट नं 3 के पास स्टैंड के कार्यरत कर्मचारी शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे और अस्पताल कर्मी से ही विवाद कर रहे थे। विवाद करने वाले स्टैंड कर्मी को निगम कमिश्नर ने पुलिस के हवाले किया और ठेकेदार को नोटिस देते हुए व्यवस्था सुधारने कहा है।
जल्द यूनिफार्म में नजर आएंगे कर्मी-
जिला अस्पताल के रोगीकल्याण समिति के तहत कार्यरत कर्मचारी जल्द ही यूनिफार्म में नजर आएंगे। श्री गढ़पाले ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी की यूनिफार्म तैयार करा ली गई है। एक दो दिन में इन कर्मचारियें को यूनिफार्म का वितरण किया जाएगा।इन कर्मचारियों को प्रतिदिन ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म में ही अस्पताल आना होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *