नोएडा,नोएडा सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में स्वाइन फ्लू पीड़ित 59 वर्षीय मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फोर्टिस अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा था। इस सीजन में जिले में स्वाइन फ्लू से यह पहली मौत है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुराग भार्गव ने बताया कि परिजनों को टैमी फ्लू दे दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 11 सितंबर को मरीज की मौत हुई थी। वह इलाहाबाद के रहने वाले थे और यहां सेक्टर-99 निवासी अपने बेटे के पास आए थे। अस्पताल की ओर से उनकी लार का नमूना जांच के लिए दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में भेजा गया था, जहां से उनमें स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी।
स्वाइन फ्लू की दस्तक,नोएडा में एक की मौत
