भोपाल,प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग की राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रही परियोजना में करोड़ों रुपए के घोटाले का सामने आया है। इनमें से एक मामले में शाहजहांनाबाद पुलिस ने विभाग के नौ लोगों के खिलाफ सवा करोड़ रुपए के गबन का केस दर्ज किया है। आरोपितों में पांच महिलाएं भी हैं। बताया जाता है कि छह माह में हुआ घोटाला करीब 10 करोड़ का है।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित अर्चना भटनागर, मीना मिंज, कृष्णा बैरागी, सुमेघा त्रिपाठी, बीना भदौरिया, दिलीप जेठानी, राजकुमार लोकवानी, राहुल दत्त संधीर और फूलसिंह उमठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपितों पर 10 फरवरी-16 से 16 अगस्त-16 के बीच 1 करोड़ 21 लाख 70 हजार 931 रुपए के गबन का आरोप है। शाहजहांनाबाद पुलिस के मुताबिक महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालक ने शाहजहांनाबाद क्षेत्र में चल रहीं परियोजनाओं में आर्थिक अनियमितताओं की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया गया था कि विभाग के अफसरों ने बाबुओं से सांठ-गांठ कर छह माह में आंगनबाड़ी की सहायिकाओं के मानदेय और आंगनबाड़ी भवनों के किराए में भारी गड़बड़ी की है। इसके तहत फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उनमें राशि डाली गई।
नौ के खिलाफ गबन का केस दर्ज,अफसर-बाबुओं ने मिलकर डकारे सवा करोड
