दौसा, जिले के महुआ थाना इलाके में राजमार्ग पर रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की चार लोगों की मौत हो गई और एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद राजमार्ग जाम हो गया। पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
जानकारी के अनुसार हादसा राजमार्ग पर आगरा के समीप हुआ। वहां कार और ट्रोले की टक्कर में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के शिकार हुए लोग महुआ के बालाहेड़ी गांव के थे। वे कार में सवार होकर गांव से जयुपर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 11।15 बजे यह हादसा हो गया। हादसे में पांच वर्षीय एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए महुआ के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। वहां बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग आक्रोशित हो गए। हादसे में भगवान सहाय, उसकी पत्नी चन्द्रकला,बेटे दीपक और पोते लक्ष्य की मौत हो गई, जबकि पांच वर्षीया पोती दिव्या घायल हो गई।
कार के सामने अचानक गाय आने से हुआ हादसा
हादसे की वजह कार के सामने एक गाय का आना बताया जा रहा है। गाय अचानक कार के सामने आ जाने चालक उसे बचाने चक्कर में संतुलन खो बैठा और कार डिवाइडर को पार करके दूसरी तरफ जाकर ट्रोले से टकरा गई। हादसा होते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर महुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी मृतकों के शव वहां से उठवाए।