नॉटिंघम,भारत ने तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर दो विकेट के नुक्सान पर रन बना लिए था चेतेश्वर पुजारा रन बना कर और कप्तान विराट कोहली रन पर नाबाद थे. इसके भारत ने दूसरी पारी में अच्छी शरुआत की सलामी जोड़ी शिखर धवन और के एल राहुल ने 62 रन जोड़े थी की पहले राहुल रन बना कर आउट हो गए.फिर उनकी जगह खेलने आये पुजारा और धवन ने संभल कर कहते हुए भारत का स्कोर सौ के ऊपर पहुंचाया था की धवन 44 रन बना कर रशीद की गेंद पर कैच थमा बैठे,इसके विराट और पुजारा ने भारतीय पारी को सँभालते हुए आगे बढ़ाने का प्रयास किया,खेल खत्म होने के समय पुजारा 33
और कोहली 8 रन बना कर क्रीज़ पर थे.इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स और रशीद को एक-एक सफलता मिली.
स्कोर भारत-329 और 2/124
इंग्लैंड- 161
भारत को 292 रन की बढ़त,IND दूसरी पारी में 2 विकेट पर 124 रन / नॉटिंघम टेस्ट Day-2
