छिंदवाड़ा,आठवीं से नवमीं कक्षा में पहुंची जिले के शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग की हजारों छात्राओं को स्कूल से मिलने वाली साईकिलों का इंतजार है। प्रदेश शासन ने शिक्षा सत्र की शुरूआत के साथ ही 15 जून को स्कूलों में पाठ्य पुस्तक, ड्रेस और साईकिलें देने का कार्यक्रम निर्धारित किया था किन्तु शिक्षा सत्र शुरू हुए डेढ़ माह का समय बीत जाने के बाद भी स्कूलों में अब तक ना साईकिलें पहुंची है ना ही गणवेश और ना ही अब तक शत-प्रतिशत पाठ्य-पुस्तकों का वितरण हो पाया है। सर्वशिक्षा अभियान में शिक्षा प्रोत्साहन के लिए ये योजनाएं वर्षों से लागू है लेकिन इनके वितरण की व्यवस्था में हर साल परिवर्तन होता है जो योजना लक्ष्य को पूरा करने में विलंब का कारण बनता है। स्कूलों में गणवेश के लिए आजीविका मिशन के माध्यम से दूसरे जिले के महिला समूह को गणवेश तैयार करने का आदेश तो हो गया है लेकिन साईकिलों का अब तक कोई अता-पता नही है। जिले के लगभग 8हजार छात्र-छात्राओं का साईकिल देने का लक्ष्य है। सर्वशिक्षा अभियान का जिला समन्वयक कार्यालय जिले के हाईस्कूलों में पहुंचे छात्र-छात्राओं में साईकिल के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार कर भोपाल भेज चुका है। पहले साईकिल खरीदने के लिए छात्र-छात्राओं को एकाउंट में ही ढ़ाईहजार की राशि दे दी जाती थी और विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ स्वयं साईकिल खरीद लेता था लेकिन इस बार फिर नियम बदल गए है और अब जिले के स्कूलों को विभाग ही साईकिल खरीदकर उपलब्ध कराएगा और इसकी खरीदी भोपाल स्तर पर होगी।खरीदने में विलंब होने से विद्यार्थियों को साईकिलों का इतंजार करना पड़ रहा है और वे पैदल ही स्कूलों का सफर तय कर रहे है। साईकिल के लिए पात्र विद्यार्थियों की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों से ही सर्वाधिक है।
जुन्नारदेव में सबसे ज्यादा जरूरत-
जिले के जुन्नारदेव विकास खंड के स्कूलों के विद्यार्थियों को साईकिलों की सबसे ज्यादा जरूरत है। यहां के गांव काफी दूर-दूर बसें है। गांवों में प्राथमिक शिक्षा के बाद माध्यमिक हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए विद्यार्थियों को उन गांवों में जाना पड़ता है जहां ये स्कूल है। विभाग ने साईकिल वितरण का जो डाटा तैयार किया है उसके मुताबिक अमरवाड़ा ब्लॉक में 855, बिछुआ में 457, छिंदवाड़ा में 424,चौरई में 721, हर्रई में 747, जुन्नारदेव में 1352, मोहखेड़ में 795, पांढुर्णा में 570, परासिया में 856, सौंसर में 290 और तामिया ब्लॉक में 853 छात्र-छात्राओं को साईकिलें दी जाना है।
इनका कहना है- स्कूलों में पात्र विद्यार्थियों को साईकिल उपलब्ध कराने के लिए डाटा तैयार कर भोपाल भेजा जा चुका है। साईकिल की खरीदी भोपाल स्तर पर ही होना है। जिले को साईकिल उपलब्ध होने पर स्कूलों मे उनका वितरण किया जाएगा।
बीएल साहू जिला समन्वयक सर्वशिक्षा
साईकिलों के इंतजार में हजारों छात्राएं,पैदल तय करना पड़ रहा स्कूलों का सफर
