भोपाल/जबलपुर, मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में 4 आरोपियों को सजा सुनाई गई है। यह घोटाला वनरक्षक परीक्षा मामले से जुड़ा है। आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट ने चारों दोषियों को चार-चार साल की सजा सुनाई है। सीबीआई विशेष न्यायालय के जज एसएस परमार की कोर्ट में सुनाई गई है। आरोपियों में दीपक जाटव, भागीरथ, लक्ष्मी नारायण और दीवान जाटव शामिल है। दोषी मुरैना बामैर, घनेला, उल्हेडी, आसबलगढ़ के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि 2013 में हुई वनरक्षक भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा में दीपक जाटव के नाम पर लक्ष्मीनारायण जाटव ने परीक्षा दी थी। इंटरव्यू के लिए दीपक के आवेदन में लगे फोटो के साथ मिलान न होने पर मामला दर्ज किया गया था। अप्रैल 2015 में इनकी गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले में दीवान ने साल्वर लक्ष्?मीनारायण से दीपक की मुलाकात करवाई थी। दोनों के बीच करीब एक लाख रुपए में परीक्षा देने का सौदा हुआ था। भागीरथ जाटव दीपक का पिता है यह भी इस पूरे मामले में शामिल था। सीबीआई की ओर से इस मामले में 44 गवाह पेश किए थे।
पीपुल्स के डायरेक्टर ने किया सरेंडर
व्यापमं घोटाले से जुड़े 2012 के प्रवेश घोटाले में आरोपी पीपुल्स मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर अमरीश शर्मा ने सरेंडर कर दिया। गौर हो कि करीब पांच महीने पहले अमरीश के ससुर और कॉलेज के चेयरमैन सुरेश विजयवर्गीय ने भी नाटकीय तरीके से स्ट्रेचर पर अदालत में सरेंडर किया था। अदालत ने इस मामले कुल 200 आरोपियों के खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया था। यह मामला 292 मेडिकल सीटों से जुड़ा है। इन सीटों पर ऐसे छात्रों को एडमिशन मिला था, जिन्होंने एमबीबीएस कोर्स के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा प्री-मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) दी ही नहीं थी।
व्यापमं घोटाले की जांच के दौरान 48 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में चिरायु मेडिकल कॉलेज के चैयरमैन डॉ. अजय गोयनका, डॉ. डी.के. सत्पथी, पीपुल्स समूह के डायरेक्टर कैप्टन अमरीश शर्मा, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ. एस.एन. विजयवर्गीय, तत्कालीन ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. एन.एम. श्रीवास्तव, डायरेक्टर डॉ. अशोक नागनाथ और कुलपति डॉ. विजय कुमार आरोपी हैं। 22 नवंबर 2017 को देर रात तक सीबीआई की अदालत में चली सुनवाई के बाद निजी मेडिकल कॉलेजों के संचालकों समेत 30 आरोपियों की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज कर दी गई थी। 592 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किए गए थे।
व्यापमं के 4 घोटालेबाजों को 4-4 साल की सजा, पीपुल्स के अंबरीश गिरफ्तार
