जबलपुर,मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में कथित तौर पर करोड़ों रुपये हारने वाले सराफा कारोबारी ने सोमवार की रात कर्जदारों से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत बिगड़ने पर देर रात उसे नागपुर रिफर कर दिया गया। विजय नगर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में रहने वाले सराफा कारोबारी मयंक जैन ने अपने सुसाइड नोट में जिन कर्जदारों के नाम लिखे हैं अब उनकी धड़कने बढ़ रहीं हैं। कर्ज देकर सूदखोरी करने वालों पर पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्यवाही कर सकती है। गौरतलब है कि मयंक ने जहर पीने के पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा कि अब मैं और नहीं जीना चाहता मेरे ऊपर बहुत कर्जा है। मेरे पास रुपया-पैसा नहीं है कर्जा देने वाले मुझे डरा-धमका रहे हैं।
मयंक ने जिन लोगों के नाम लिखे उनमें अमित जैन दूधवाले जबलपुर, ऋषि जैन प्रसन्न होजरी जबलपुर, सुनील जैन ज्वेलर्स इंद्राना मझौली, विनोद भैया ब्रह्मचार्य मढ़िया जी जबलपुर, प्रवीण जैन जबलपुर, सुप्रीत जैन ज्वेलर्स शहपुरा, धन्नू जैन श्याम टाकीज जबलपुर। पत्र में दीपक जैन जबलपुर का नाम लिखा फिर काट दिया गया। इसी तरह महेन्द्र जैन शहपुरा वाले जबलपुर, दिनेश जैन सदर वाले ज्वेलर्स, गणेश सोनी ज्वेलर्स डिंडौरी, महेंद्र सोनी ज्वेलर्स दीक्षितपुरा, मनोज भाई सोने का काम कोलकाता, निर्मल मामा जैन कटनी वाले का नाम लिखे हैं।
मयंक की हालत बिगड़ने से सूदखोरों की धड़कनें बढ़ीं,नागपुर रिफर
