मध्यप्रदेश का पहला डेड एनिमल इन्सिनेरेटर ग्वालियर में बनेगा

ग्वालियर,जिन्दगी भर इंसानों के बीच में मासूमियत से जिन्दगी बसर करने वाले जानवरों को भी अब जीवन के अंत में एक सम्मान पूर्वक विदाई मिल सकेगी। इसके लिए इकोग्रीन की ओर से ग्वालियर में पहली बार डेड एनिमल इन्सिनेरेटर लगाया जा रहा है। इसकी मदद से सही ढंग से उनके शव का दाह किया जा सकेगा। वातावरण के लिहाज से भी यह बेहतर होगा।
कई बार सूचना मिलने में देरी होने से भी जानवरों के शव सडक़ पर पड़े रहते थे। इस वजह से दुर्गंध आने लगती थी। कालोनियों में शव पड़े रहने से लोगों को भी परेशानी होती थी । इसके मद्देनजर नगर निगम के निर्देश पर इकोग्रीन एनर्जी कंपनी मध्य प्रदेश का पहला डेड एनिमल इन्सिनेरेटर ग्वालियर में लगा रही है। बताया जा रहा है कि इसके लिए कंपन के अधिकारियों ने काम भी शुरू कर दिया है।
अभी वर्तमान में मरे हुए जानवरों को जमीनों के अंदर गड़ दिया जाता है, फिर खुले में छोड़ दिया जाता है। जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
तीन करोड़ की लागत से लगेगी मशीन
तीन करोड़ की लागत वाली इस मशीन से शहर के मृत पशुओं के शव का दाह किया जाएगा। जल्द ही इसे शिवपुरी लिंक रोड केदारपुर में स्थापित किया जाएगा। मशीन का तापमान 900 डिग्री सेंटीग्रेड रहता है । इसकी क्षमता प्रति घंटे में 500 किलोग्राम की है । ऐसे में यह मशीन खासी मददगार साबित होगी। वर्तमान में इकोग्रीन एनर्जी पर शहर में डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने की जिम्मेदारी है। शहर को साफ-स्वच्छ व वातारण को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी वह महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *