बिलासपुर मंडल के सभी स्टेशनों में कोच इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा

बिलासपुर,रेलवे प्रशासन द्वारा बिलासपुर सहित मंडल के प्रमुख स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास किया जा रहा है। यात्रियों को यात्रा के दौरान गाडियों से संबंधित जानकारियों हेतु पूछताछ कार्यालय का सहारा लेना पडता है। रेलवे प्रशासन चाहता है कि यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करते ही गाडियों से संबंधित सारी जानकारियां डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से उपलब्ध हो तथा यात्रियों को अनावश्यक रूप से भागदौड ना करना पडे। इसी संदर्भ में बिलासपुर सहित मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में ट्रेनों से संबधित संपूर्ण जानकारियां देने वाली ट्रेन एट अ ग्लांस डिस्प्ले बोर्ड, करेंट बुकिंग स्टेटस डिस्प्ले बोर्ड, ट्रेन इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड, कोच इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड आदि की सुविधा प्रदान की गई है।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की यात्रा को सरल, सुगम मंगलमय एवं सर्वसुविधायुक्त बनाने तथा स्टेशनों में यात्री सुविधाओं का क्रमिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्लेटफार्म पहुंचने के बाद यात्रियों को सबसे ज्यादा चिंता इस बात की होती है कि ट्रेन का डिब्बा कहां आएगा। यात्री सुविधा विकास की दिशा में पहल करते हुए तथा यात्रियों को इस चिंता से निजात दिलाने स्टेशनों के प्लेटफार्म में ट्रेनों के कोच की स्थिति के बारे में जानकारी प्रदान करने हेतु कोच इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा का विस्तार किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंडल के उसलापुर, पेण्ड्रारोड, शहडोल, उमरिया एवं अकलतरा स्टेशनों में कोच इंडीकेशन डिस्प्ले बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा का अनुमोदन महाप्रबंधक से प्राप्त हो चुका है। अतिशीघ्र इसकी सुविधा उपरोक्त स्टेशनों के यात्रियों को मिलने लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *