पोषाहार घोटाले को लेकर एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 11 कार्यालयों पर मारे छापे

नागौर,भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी ) ने मंगलवार को पोषाहार घोटाले को लेकर बड़ी कार्रवाई की। ब्यूरो की टीम ने महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ कार्यालयों पर छापा मारकर वहां से भ्रष्टाचार से जुड़े दस्तावेज जब्त किए हैं। ब्यूरो की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
एसीबी मुख्यालय के निर्देश टीम ने नागौर जिले के महिला एवं बाल विकास विभाग व जिले के सीडीपीओ कार्यालयों पर छापा मारकर पोषाहार घोटाले से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किया है। टीम ने जिले में कुल 11 जगहों पर छापा मारा है। एसीबी की स्पेशल टीमों ने नागौर, रिया, डेगाना, कुचामन और परबतसर सहित 11 स्थानों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है। एसीबी मुख्यालय एसीबी को इस बात की शिकायत मिली थी कि नागौर जिले के स्कूलों में वितरित किया जाने वाले पोषाहार में घोटाला किया जा रहा है। यहां ठेकेदार घटिया क्वालिटी का और कम पोषाहार वितरित कर रहा है। इस पर ब्यूरो की स्पेशल टीमों ने सभी जगह एक साथ कार्रवाई की। इसके लिए एसीबी की करीब एक दर्जन टीमें जांच में जुटी हुई हैं। पूरी कार्रवाई अजमेर एसीबी के एसपी कैलाशचंद्र विश्नोई व एएसपी सीपी शर्मा के नेतृत्व में चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *