छेड़छाड़ के आरोपी आप विधायक को ओटावा एयरपोर्ट से ही वापस लौटाया

चंडीगढ़,आपराधिक मामले में पंजाब के आम आदमी पार्टी विधायक अमरजीत सिंह संदोआ को कनाडा में घुसने नहीं दिया गया। इमिग्रेशन अथॉरिटी ने पूछताछ के बाद विधायक को ओटावा एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया। रोपड़ की एक अदालत ने एक साल पुराने मामले में विधायक को दोषी ठहराया था। रोपड़ से विधायक संदोआ और कोटकापुरा से विधायक कुलतार सिंह संधवान अपने निजी कामों तथा पार्टी के कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए कनाडा गए थे। टोरंटो में आम आदमी पार्टी के संयोजक सुरिंदर सिंह मावी ने इस बात की पुष्टि की कि दोनों विधायकों ने कनाडा इमिग्रेशन अथॉरिटी के द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद वापस भारत की फ्लाइट ले ली।
आप विधायक संदोआ किराए के एक घर में रहते थे, जिसकी मकान मालिक ने उनके खिलाफ जुलाई में छेड़छाड़, मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। रोपड़ कोर्ट ने शुक्रवार को ही इस मामले में संदोआ को दोषी करार दिया। किसी अज्ञात शिकायतकर्ता ने कोर्ट की कॉपी के साथ एक औपचारिक शिकायत कनाडा के प्राधिकरण को ई-मेल कर संदोआ को कनाडा में एंट्री देने से रोकने की अपील की। संदोआ के खिलाफ केस करने वाली तरमिंदर कौर ने आरोप लगाया कि विधायक ने जियाल सिंह नगर स्थित घर को 30 हजार रुपये में किराए पर लिया था। लेकिन घर को छोड़ते वक्त विधायक ने एक महीने के किराए के साथ ही पुराना बकाया भी चुकाने से इनकार कर दिया और मांगने पर मारपीट करने के साथ ही धमकी भी दी थी। पीड़ित ने पिछले साल जुलाई में शिकायत दर्ज करा दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *