बिलासपुर,शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान होते दिखाई दिये। पुराना बस स्टैण्ड चौक में तालाब के रूप में तब्दील हो गया। वहीं शहर के सिम्स चौक, तेलीपारा, मध्यनगरी चौक, इंदू चौक, जेल रोड समेत कई जगहों पर घुटनों तक पानी भरा रहा। सुबह 11 बजे से तेज बारिश का दौर जो चला वह शाम तक चलता रहा। रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार जिले में रूक-रूककर बारिश का दौर चलता रहेगा। इसके अलावा अरपा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जिला प्रशासन के द्वारा पहले ही एलर्ट किया जा चुका है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से अच्छी खासी बारिश पूरे जिले में हो रही है। जो कि शहरवासियों के साथ-साथ किसानों के लिये भी शुभ संकेत माने जा रहे हैं। क्योंकि पिछले वर्ष की कम बारिश का दंश किसानों ने झेल चुके हैं। इस दौरान धान की फसल बर्बाद हो गई। जिसके चलते किसानों की हालत अच्छी नहीं है। लेकिन इस बार भी बरसात की शुरुआती माह में बारिश कभी कभार हो रही थी। जिससे कहीं न कहीं किसान डरे हुये थे। परंतु जुलाई माह में अचानक मौसम के तेवर बदले जिसके परिणाम स्वरुप बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। जो कि लगातार चलती जा रही है। इसी बीच एक दो दिनों के लिये बारिश थम सी गई।
परंतु इस बारिश के थमने से नुकसान नहीं था बल्कि कृषि के लिये बेहतर बताया गया। इस बीच फिर आज सुबह से मौसम के तेवर बदले हुये थे। जिसके चलते दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक लगातार बारिश का सिलसिला शुरु हो गया। जो करीबन तीन घंटे के भीतर में शहर के अधिकांश चौक-चौराहों को जलमग्न कर दिया। इसके चलते निचले इलाकों में पानी का भराव हो गया। वहीं घरों में पानी भी भर गया। जबकि हर बार की तरह निगम इस स्थिति से निपटने के लिये पहले से तैयारी करता है। हर बार की तरह इस बार भी उसके दावों की पोल खुल गई। पुराना बस स्टैंड जहां पर हर साल नालों की सफाई की जाती है ताकि निकासी व्यवस्था बेहतर रहने के कारण बरसाती पानी सुचारु रुप से निकल जाये।
लेकिन ऐसा कभी होता नहीं है। आज की बारिश में पुराना बस स्टैंड तालाब में परिवर्तित हो गया। दुकानों के सामने घुटना तक पानी भर गया। कई दुकानों में तो पानी भी भरने लगा। ऐसे में व्यापारी बचाव के लिये घरेलू उपाय करते नजर आये। यही हाल तेलीपारा, सिम्स चौक का भी रहा। यहां पर पानी का भराव होने के कारण यातायात के आवागमन पर प्रभाव पड़ता रहा।
इसके अलावा अरपा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी निगम प्रशासन द्वारा सचेत किया गया है। वर्तमान में अरपा नदी का जल स्तर नियंत्रण में है। लेकिन बारिश का दौर कुछ दिनों तक यथावत रहता है तो निचले इलाके के रहवासियों को अपने मकानों को छोडक़र निगम द्वारा निर्धारित स्थानों प जाना पड़ सकता है। हालांकि अरपा नदी का जलस्तर बारिश के चलते धीरे धीरे बढ़ रहा है।
सीवरेज के लिए बने गड्ढों में पानी
आज सुबह हुई बारिश से बाहर में सीवरेज के हुये जगह -जगह गढ्ढों पर पानी भरा गया। वहीं नालियों का पानी भी सडक़ों पर बह कर आ गया। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी हुई। वही शहर के कई इलाकों में पानी भर जाने से यातायात प्रभावित होती रही।
अच्छी बारिश से जिले के किसान गदगद
अकाल का दंश झेल चुके किसान अच्छी बारिश से गदगद है। पिछले वर्ष मरवाही, पेण्ड्रा सहित कई जगह कम बारिश के कारण अकाल पड़ गया था, लेकिन इस साल यहां भी अच्छी बारिश हो रही है। जिससे अच्छी फसल की पूरी उम्मीद है। छिडक़ाव विधि से बोआई तो लगभग खत्म हो चुकी है और रोपाई से बोआई जोरों पर है। सप्ताह भर में रोपाई भी खत्म होने की संभावना है।
अल्प वर्षा के कारण अकाल झेल चुके किसानों के लिए इस साल अच्छी बारिश वरदान साबित हो रही है और अच्छी फसल की पूरी संभावना है। पिछले वर्ष मरवाही, पेण्ड्रा, तखतपुर, बिल्हा व मस्तूरी विकासखण्ड के कई गांवों में अल्प वर्षा के कारण फसल पूरी तरह चौपट हो गया था। मौसम विभाग ने पूर्वानूमान किया था कि इस साल अच्छी बारिश होगी और लगभग अच्छी बारिश हो रही है जिससे किसान काफी खूस है और खरीफ की बोनी कर रहें हैं। वहीं पेण्ड्रा, मरवाही, गौरेला के किसान ज्यादातर छिडक़ाव विधि से ही बोआई करते है जो पहली बारिश में ही कर लिए है। कुछ दिनों के बाद इन क्षेत्रों में बियासी भी शुरू हो जाएगी।
बोनी समाप्ति की ओर
लगभग 80 फीसदी बोनी हो चुकी है इस बार अच्छी बारिश होने से किसान खूस है। वहीं रोपाई का काम जोरों पर हैं। तखतपुर क्षेत्र में ज्यादातर किसान रोपाई से खेती करते है। सप्ताह भर में रोपाई खत्म हो सकती है।
एसएल शिव
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, तखतपुर
अरपा नदी का बढ़ रहा जलस्तर, चौक-चौराहों में घुटने तक पानी भरा,पुराना बस स्टैण्ड चौक तालाब में तब्दील
