श्रीनगर,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत के साथ दो अन्य जवान घायल हो गए। सूत्रों ने बताया अनंतनाग जिले के अछाबल चौक में कानून-व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक दल पर आतंकियों ने गोलीबारी की। इसमें तीन जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि एक घायल जवान की मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हत्यारों की तलाश की जा रही है। हमले में सीआरपीएफ के जिन दो जवानों ने देश के लिए जान दी है उनमें एएसआई एमएल मीणा का भी नाम शामिल हैं। वहीं,तीन नागरिक भी हमले में जख्मी होने की ख़बर हैं। अनंतनाग के अलावा कुलगाम में भी एक आतंकी हमला हुआ है जहां आतंकियों ने एक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया है। इस हमले में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
आंतकी हमला 1 जवान शहीद, तीन नागरिक हुए घायल
