देवास, देवास जिले के सोनकच्छ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसा इंदौर-भोपाल हाईवे पर कालीसिंध नदी के पुल पर बुधवार-गुरुवार देर रात हुआ है। यहां एक बाइक की ट्राले से जोरदार भिडंत हो गई। जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने चारों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वही चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में बाइक पर सवार सुमेर सिंह पिता मिसरसिंह भाटी, प्रदीप पिता दिलीप सिंह भाटी, सुमेर सिंह पिता नारायण सिंह भाटी, तीनों निवासी सोनकच्छ थाना अंतर्गत ग्राम कुम्हारली, सोभाल सिंह पिता मेहरबान सिंह झाडखेडी टोंकखुर्द की घटनस्थल पर ही मौत हो गई। मृतक सुमेरसिंह पिता मिसरसिँह भारतीय सेना मे सैनिक था। बता दे कि बारिश के मौसम में पुल पर पानी भर जाता है, जिसके कारण गाड़ी के फिसलने का डर अक्सर बना रहता है और हादसे हो जाते है।
बाइक और ट्राले की जोरदार भिडंत, हादसे में 4 की मौत
