सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में खेले जा रहे 21वें फीफा विश्वकप में मंगलवार को स्वीडन और स्विटजरलैंड के बीच हुए नॉकआउट मुकाबले में स्वीडन ने स्विटजरलैंड पर 1-0 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। स्वीडन की ओर से इमिल फोर्सबर्ग ने मैच के 66वें मिनट में गोल कर टीम को स्विटजरलैंड पर बढ़त बनाई। फोर्सबर्ग को साथी खिलाड़ी ओ. तोइवोनेन ने गेंद पास की और फोर्सबर्ग ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया।
इससे पहले स्विटजरलैंड और स्वीडन पहले हाफ में बिना किसी गोल के मैदान से बाहर गईं। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से गोल के कई मौके बनाए गए लेकिन दोनों टीमें एक भी गोल कर पाने में नाकाम रहीं।
गौरतलब है कि स्वीडन और मैक्सिको के एक बराबर 6-6 अंक थे लेकिन बेहतर गोल औसत से स्वीडन को ग्रुप विजेता बना दिया। स्वीडन ने दक्षिण कोरिया और मैक्सिको को हराया था जबकि जर्मनी से उसे आखिरी समय 1-2 से हार मिली थी। स्वीडन और स्विटजरलैंड दोनों ने ग्रुप चरण में 5-5 गोल किये हैं और नॉकआउट में हैरतअंगेज तरीके से जगह बनाई।
स्वीडन ने स्विटजरलैंड को 1-0 से हरा क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
