पार्सल को लेकर गुमराह नहीं कर सकेगा रेलवे,ऑनलाइन पार्सल गाइड”एप लांच

भोपाल,रेलवे के अधिकारी अब पार्सल की लोकेशन को लेकर गुमराह नहीं कर सकेंगे। रेलवे ने पार्सल की लोकेशन बताने वाला ‘ऑनलाइन पार्सल गाइड”एप लांच किया है, जिससे पार्सल की लोकेशन को जब चाहे तब ट्रैक किया जा सकेगा। एप में जरूरी जानकारी जैसे पार्सल ऑफिस की लोकेशन, मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर, किराया कितना लगेगा, किस ट्रेन से पार्सल भेज सकेंगे यह भी है। भोपाल रेल मंडल ने 1 मई से एप लांच कर दिया है। जल्द ही पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर व कोटा मंडल के साथ भारतीय रेलवे में इसे लांच करने की तैयारी है। एप को भोपाल रेल मंडल में असिस्टेंट कमर्शियल मैनेजर प्रसन्न कुमार ने तैयार किया है जो गुगल प्ले स्टोर पर ‘ऑनलाइन पार्सल गाइड” मोबाइल एप के नाम से उपलब्ध है।
प्रसन्न कुमार बताते हैं कि एप रेलवे के पार्सल मैनेजमेंट सिस्टम से जुड़ा है। यहीं सिस्टम पार्सल को ट्रैक करने में मदद करता है। इसके लिए पार्सल ट्रैकिंग मेन्यू पर जाकर पार्सल-वे बिल व प्रोग्रेसिव रिफरेंस रिकार्ड नंबर डालना होता है। इसके डालते ही पार्सल ट्रैक हो जाता है। यानी यह पता चल जाता है कि पार्सल ट्रेन में लोड हो चुका है या नहीं। यदि हां तो कहां पहुंचा है, निर्धारित स्टेशन पर कब रिसीव हुआ है। एप को तैयार करने में रेलकर्मी राजेश मिश्रा व आरिफ खान ने भी मदद की है। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल से 3 जून 2018 को ट्वीट कर एप को आम लोगों के लिए उपयोगी बताया। साथ ही लिंक भी शेयर की है। इस बारे में भोपाल रेल मंडल डीसीएम विनोद तमोरी का कहना है कि एप के जरिए पार्सल से जुड़ी जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। परेशान नहीं होना पड़ेगा। रेलवे को भी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *