मंदसौर गैंगरेप पीड़ित बच्ची सदमे से उबरने का प्रयास कर रही,मनोचिकित्सकों की मदद ली जा रही

मंदसौर,मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में बर्बर गैंगरेप की शिकार हुई सात साल की मासूम बच्ची की हालत में सुधर है। समय के साथ घटना को लेकर उसके मन में बैठा डर भी कम हो रहा है। पीड़िता ने अपने मां-पिता और उपचार कर रहे चिकित्सकों से बात करना शुरू कर दिया है।
उसका उपचार कर रहे एक डॉक्टर ने कहा कि उसने अपने पसंदीदा खाना, टीवी सीरियल और खेल आदि के बारे में बताया है। बच्ची की काउंसलिंग कर रही मनोचिकित्सक स्वाति प्रसाद ने बताया कि बच्ची उन चीजों के बारे में बात कर रही है, जो उसे पसंद हैं। मसलन-उसका पसंदीदा खेल, पसंदीदा खाना और पसंदीदा टीवी सीरियल आदि। ये सकारात्मक संकेत हैं जो बताते हैं कि वह सदमे से उबर रही है। धीरे-धीरे उसकी मानसिक स्थिति और मजबूत होगी और उसे आईसीयू से बाहर लाया जाएगा।
पीड़िता का इलाज इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) में चल रहा है। वह वहां 27 जून की रात से भर्ती है। उसे सदमे से उबारने के लिए मनोचिकित्सकों की मदद ली जा रही है। साथ ही मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने बच्ची के बेहतर इलाज के लिए मुंबई के वरिष्ठ पीडियाट्रिक सर्जन रवि रामाद्वार को इंदौर बुलाया है। एमवायएच के अधीक्षक वीएस पाल ने बताया कि शरीर के अलग-अलग अंगों में गंभीर चोट थी। जिसकी वजह से तीन दिन पहले उसकी सर्जरी की गयी थी और अब उसके घाव भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बच्ची के इलाज के दौरान हम मनोचिकित्सकों की मदद भी ले रहे हैं, ताकि वह रेप के सदमे से जल्द से जल्द उबर सके। उन्होंने कहा वारदात के बाद बच्ची स्तब्ध और बेहद भयभीत थी। अब उसके चेहरे पर पहले के मुकाबले कम डर दिखायी दे रहा है।
मंदसौर में हुई गैंगरेप की घटना पर राजनीति भी खूब हो रही है। विपक्ष जहां कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफे की मांग कर रहा है, वहीं सत्तारूढ़ भाजपा का कहना है कि पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा। कल ही भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन एमवायएच अस्पताल पहुंचे और पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने कहा वह देश की बेटी है। केस की सुनवाई फास्ट-ट्रैक कोर्ट में होगी। इससे पहले कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर गैंगरेप पीड़िता के प्रति सहानुभूति दिखाई थी। मार्च का नेतृत्व कर रहे मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था भाजपा के शासनकाल में मध्य प्रदेश रेप कैपिटल बन चुका है। मंदसौर में हुई गैंगरेप की वारदात के बाद देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *