इंदौर, केशरबाग रेलवे ब्रिज के पास आज सुबह लूट हो गई। व्यापारी को पहले टक्कर मारकर गिराया और बाद में आंख में मिर्ची झोंक कर उसका नोटों से भरा बैग लूटा।
पाश्र्वनाथ नगर निवासी शिवाजी पिता श्यामराव और उनका भाई रमेश रोज सुबह 5 बजे नई सब्जी मंडी जाते हैं। आज सुबह भी वो मोटरबाइक से जा रहे थे। केसरबाग रेलवे फाटक के पास दो लोग आए और उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। दोनोें संभले तो बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची झोंक दी और बैग छीनक भाग गए। उसमें जरूरी कागजात के अलावा हजारों रूपए हैं। घटना को लेकर पुलिस ने आनाकानी की, पहले तो कहा कि कोई घटना नहीं हुई है फिर बाद में कहा कि मौके पर तस्दीक की तो मामला संदिग्ध दिख रहा है।