बुरहानपुर, क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी की तस्करी और कटाई के साथ फर्नीचर निर्माण की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के नवागंतुक डीएफओ सुदांशु यादव ने अवैध लकड़ी कटाई फर्नीचर निर्माण और आरा मशीनों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को आरा मशीन सहित फर्नीचर दुकानों पर छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से लकड़ी तस्करों पर शिकंजा कसा है इसके तहत नगर की विभिन्न आरा मशीनों सहित फर्नीचर दुकानों में दबिश देकर जांच की गई। इस कार्यवाही डीएफओ सुदांशु यादव ने बताया कि जिले में अवैध रूप से लकड़ी तस्करी और अवैध लकड़ी के फर्नीचर निर्माण का कार्य जोरों शोर के साथ चल रहा है इस संबंध में मिलने वाली शिकायतों के बीच यह छापामार कार्यवाही की गई है इसके लिए शहर स्तर पर दल गठित किए गए हैं जो सतत रूप से निगरानी कर समय.समय पर कार्यवाही करेंगे इसके साथ ही नवागतुक डीएफओ ने यह भी बताया कि तंग बस्ती क्षेत्रों में आरा मशीनों फर्नीचर निर्माण दुकानों को लाइसेंस जारी नहीं किए जाएंगे लाइसेंस की शर्तो में परिवर्तन कर ऐसे क्षेत्रों में आरा मशीनों फर्नीचर निर्माण दुकानों का लाइसेंस जारी किया जाएगा जहां विभाग के लोग सरलता के साथ वहां पहुंचकर दुकान का निरीक्षण कर सकें। तंगबस्ती क्षेत्र के लाइसेंसीयों को भी अपने संस्थान इन क्षेत्रों से बाहर लाने को कहा गया है जिले में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई और लकड़ी तस्करी पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात भी नवागंतुक डीएफओ के द्वारा कही गई है।
बुरहानपुर में लकड़ी की तस्करी कर फर्नीचर बनाने वाली दुकानों पर छापामार कार्रवाई अब तंगबस्ती में लाइसेंस नहीं
