जबलपुर,लार्डगंज थाना क्षेत्र में घमंडी चौक के पास गाय के पीछे दौड़ रहे एक आवारा सांड ने नौजवान की बलि ले ली। एक्टिवा सवार युवक को सांड ने पहले तो टक्कर मारकर गिराया फिर जमीन पर गिरे युवक की छाती में सींग घुसेड़कर हवा में उछाल दिया। इस देर रात 1 बजे हुई इस घटना के बाद युवक को बुरी तरह लहूलुहान हालत में इलाज के लिये जबलपुर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां देर 3.30 बजे उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद फुुहारा क्षेत्र के व्यापारियों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि आवारा जानवर अब जनलेवा हो गये हैं फिर भी प्रशासन मूक दर्शक बना है, अगर यही घटना दिन के वक्त हुई होती तो एक नहीं कई जानें चलीं जातीं। घटना के संबंध में घमंडी चौक निवासी 26 वर्षीय मयंक गुप्ता कल रात 1बजे अपनी एक्टिवा में सवार होकर बड़ा फुहारा से घमंडी चौक की ओर आ रहा था सामने से एक गाय व सांड तेजी से भागते हुये आ रहे थे। मयंक की एक्टिवा से आवारा सांड टकराया और नीचे गिरा। इसी बची गुस्साये सांड ने सींग मयंक की छाती में घुसेड़ दी जिससे उसका हार्ट और पसलियां बाहर आ गईं। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी और उसे तत्काल एक निजी अस्पताल ले गये। लेकिन मयंक बुरी तरह लहूलुहान होकर दर्द से से तड़प रहा था। चिकित्सकों ने उसका इलाज शुरू किया और देर रात उसने दम तोड़ दिया। स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल जबलपुर के सबसे व्यस्त मार्किट में इस घटना ने लोगों के दिल दहला दिये।
घमंडी चौक में दर्दनाक घटना से दहल गये लोग,सांड ने युवक की छाती में सींग घुसेड़ा,मौत
