रांची,नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी, एनआईए ने नक्सली संगठन टीपीसी के दो हार्डकोर सदस्यों मुनेश गंझू और विनोद कुमार गंझू को आज रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया।
एनआईए की ओर से अदालत से 10 दिनों के लिए रिमांड देने का आग्रह किया गया, लेकिन विशेष अदालत के न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत ने पांच दिनों के लिए रिमांड पर देने की इजाजत दी। अदालत ने सुनवाई करते हुए दोनों नक्सलियों को पूछताछ के लिए 5 दिन की रिमांड पर देने की अनुमति दे दी। मुनेश को एनआइए की टीम ने चतरा के सर्किट हाउस से गिरफ्तार किया था, जबकि विनोद गंझू को शुक्रवार देर रात को उसके पांच अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था।
गौरतलब है कि एनआ ए की टीम ने शुक्रवार रात 11 बजे रांची के एक रेस्तरांव से टीपीसी नक्सली बिंदू गंझू को पांच अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। बताया गया है कि बिंदू गंझू के सीसीएल के मगध और आम्रपाली परियोजना से लंबे समय से लेवी वसूलने के मामले में मुख्य भूमिका रहने की बात सामने आयी थी। वर्ष 2016 में बिंदु के पास से लेवी के एक करोड़ नकद मिले थे, इस मामले में वह जेल भी गया, लेकिन पुलिस इसे प्रमाणित नहीं कर पायी और उसे जमानत मिल गयी।
गिरफ्तार नक्सलियों की एनआईए कोर्ट में पेशी,पांच दिनों का रिमांड
