भोपाल,सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरु होते ही जहां सत्तापक्ष औऱ विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर हमले बोलना शुरु कर दिया है। वहीं सदन से लेकर सोशल मीडिया तक हमलों एक-दुसरे पर छीटाकशी की जा रही है। इसी बीच दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच वीडियो वार भी जारी है। मानसून सत्र से पहले रविवार को एक वीडियो भाजपा की ओर से जारी किया गया था, जिसमें सीएम शिवराज को रेस का सिकंदर बताया गया था। इसमें शिवराज कह रहे है कि जिस रेस से निकालने की यह बात कर रहे हैं..मैं उस रेस का पुराना खिलाडी हूँ’ । चौथी बार भी रेस मैं ही जीतूंगा। यह वीडियो सलमान खान की फिल्म रेस-3 के ट्रेलर पर बनाया गया था, हालाँकि इस वीडियो को रेस-4 बताया गया है। वीडियो के जरिये एक बार फिर शिवराज को हीरो ओर कमलनाथ, सिंधिया, राहुल गाँधी को विलेन के रुप में दिखाया गया है। इसके बाद जब सत्र की शुरुआत हो चुकी है ऐसे मे एक और वीडियो जारी किया गया है। इस बार वीडियो कांग्रेस द्वारा जारी किया गया है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ को हीरो बनाया गया है। इस वीडियो में कमलनाथ शिवराज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाते नजर आ रहे है। इसमें व्यापम, बेरोजगारी, महिला अपराध, किसान आत्महत्या, अवैध खनन की समस्या को मध्यप्रदेश के मैदान से बाहर करते है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे खूब शेय़र कर रहे है और कमेंट्स भी कर रहे है। इससे पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों की ओर से कई वीडियो जारी हो चुके हैं।
वीडियोवार…और कमलनाथ ने शिवराज की छह गेंदों पर लगाये छह छक्के
