सीहोर,इंदौर-भोपाल हाईवे पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। यह सभी विवाह समारोह में शामिल होने के पश्चात वापस अपने घर कुरावर मंडी राजगढ़ जा रहे थे। तभी देर रात कार एक खड़े आयशर में जा घुसी, हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वही दो लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार सीहोर जिले में इंदौर- भोपाल हाईवे मार्ग मॉर्डन डेरी के पास रात करीब दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसा में चार लोगों की मौत हो गई। जिसमें कार चालक कपिल पिता गोपाल, माधुरी सिंघि उम्र 40 वर्ष, कनक सिंघि उम्र 14 वर्ष, परी सिंघि उम्र 6 माह की मौत हो गई । इसके अलावा राजगढ़ जिले के कुरावर मण्डी अनाज व्यपारी पवन सिंघी उम्र 36 हादसे में गंभीर घायल है जिनका इंदौर के हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं उनकी माताजी मधुबाला सिंघी उम्र 60, जिनकी हालत भी गम्भीर बताई जा रही है। यह सभी विवाह समारोह में शामिल होकर अपने घर कुरावर लौट रहे थे।
सड़क हादसे में चार की मौत, कार के उड़े परखच्चे
