प्रेमी मेजर ने की थी साथी मेजर की पत्नी की हत्या

नई दिल्ली,दिल्ली में भारतीय सेना के मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी के हत्याकांड के खुलासे के बाद सनसनी मच गई है। शैलजा की हत्या का आरोपी एक मेजर ही निकला। पुलिस ने रविवार को उसे मेरठ के कैंट इलाके से गिरफ्तार किया। हत्या करने वाले आरोपी मेजर का नाम निखिल हांडा है। पुलिस के अनुसार आरोपी मेजर का दूसरे मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका के मोबाइल फोन की जांच की गई तो अखिरी कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी को पकडऩे की कोशिश की गई। हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुुलिस को पता चला था कि आरोपी निखिल हांडा मेरठ में हैं, जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की टीम आरोपी मेजर को पूछताछ के लिए दिल्ली लाने की तैयारी कर रही है। शुरुआती जांच में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग होने के सबूत मिले हैं।
शैलजा और आरोपी में ऐसे बने संबंध
पुलिस के अनुसार 2009 में अमित द्विवेदी की शादी शैजला से हुई थी। उनका एक 6 साल का बेटा है। मेजर अमित द्विवेदी और हत्यारोपी निखिल हांडा दोनों पहले नागालैंड के दीमापुर में तैनात थे। उसी दौरान मेजर अमित द्विवेदी की बीवी का निखिल से प्रेम प्रसंग हो गया। फिलहाल अमित द्विवेदी अभी दिल्ली ट्रेनिंग के लिए आए हुए थे। जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना था।
ऐसे की हत्या
भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की शनिवार को अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। वारदात नारायणा स्थित आरपीएफ बरार स्क्वायर के पास की है। आरोपी हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए थे। सड़क किनारे महिला का शव पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पति मेजर अमित ने बताया कि उनकी पत्नी सुबह 10 बजे फिजियोथेरेपी के लिए आर्मी की गाड़ी से आरआर अस्पताल गई थीं। गाड़ी शैलजा को अस्पताल छोड़कर वापस आ गई। इसी गाड़ी से मेजर अपने ऑफिस चले गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *