अहमदाबाद,गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य के वन मंत्री और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गणपत वसावा की संपत्ति की जांच के आदेश दिए हैं.आय से अधिक संपत्ति के मुद्दे पर पूर्व आईएएस अधिकारी जगतसिंह ने गणपत वसावा के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. जगतसिंह का आरोप है कि गणपत वसावा की कुल संपत्ति रु. 78 करोड़ की है और उन्हें अपने चुनावी हलफनामे में यह जानकारी छिपाई है. याचिका को स्वीकार करते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने गणपत वसावा की संपत्ति की जांच का आदेश दिया है. हाईकोर्ट के आदेश पर एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गणपत वसावा की संपत्ति की जांच करेगी.
दूसरी ओर गणपत वसाना ने जगतसिंह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे आय कर का भुगतान करते हैं और जरूरत पड़ने पर सभी दस्तावेजी प्रमाण पत्र भी पेश करेंगे. गौरतलब है कि गणपत वसावा राज्य की मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं और भाजपा के लिए आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाला चेहरा हैं. ऐसे में गणपत वसावा की संपत्ति की जांच के आदेश से राजनीति गरमा गई है.
वन मंत्री गणपत वसावा की संपत्ति की होगी जांच
