नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए किसानों से चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमने यह तय किया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि अब बिचौलिए किसानों की हकमारी भी नहीं कर पाएंगें। हम इस पर ध्यान दे रहे हैं कि कच्चे माल की लागत कम हो, किसानों को पैदावार का उचित मूल्य मिले औ फसल पैदावार में नुकसान कम हो। इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा की गई और भी पहलों के बारे में बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, वो हमें भोजन देते हैं। देश की अर्थव्यवस्था को बदलने का पूरा श्रेय सिर्फ किसानों को ही जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के विकास के लिए किसानों ने खून-पसीना एक कर दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पहले खाद के लिए लंबी-लंबी कतारें हुआ करती थीं, लेकिन अब किसानों को आसानी से खाद मिल रहा है। आज किसानों के लिए 100 फीसदी नीम कोटिंग वाला यूरिया देश में उपलब्ध है। फसल कटाई के बाद जब किसान का उत्पाद बाजार में पहुंचता है तो उसमें उसे अपनी उपज की सही कीमत मिले, इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म “ई-नम” शुरू किया गया है, ताकि किसानों को अपनी उपज का पूरा पैसा मिल सके और सबसे बड़ी बात कि अब बिचौलिए किसानों का लाभ नहीं मार पाएंगे। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज देश में न सिर्फ अनाज बल्कि फल, सब्जियों और दूध का भी रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है। देश के किसानों को फसलों की उचित कीमत मिले, इसके लिए इस बार के बजट में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया। सरकार ने तय किया है कि अधिसूचित फसलों के लिए एमएसपी, उनकी लागत का कम से कम डेढ़ गुना घोषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल में किसी भी तरह का जोखिम न हो, इसके लिए आज फसल बीमा योजना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा अब पिछले चार साल में हमने किसानों के लिए कई दिशाओं में काम किया है, जिसका किसानों को फायदा भी मिला है। 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए हमने अपनी नीतियों में भी बदलाव किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम आय दोगुनी करने की बात करते हैं तो लोग हमारा मज़ाक उड़ाते हैं। किसान आज रिस्क लेने को तैयार है, परिणाम देने को भी तैयार है और उसने अभी तक ऐसा ही किया है। चार बिंदुओं पर ध्यान दे किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है। पहला किसान की लागत कम हो दूसरा जो पैदा करता है उसकी सही कीमत मिले तीसरा जो पैदा करता है उसकी बर्बादी ना हो चौथा और खेती के अलावा भी वैकल्पिक काम तैयार हो।
प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बार हमने एमएसपी को बढ़ाया है, जिससे किसानों को फायदा होगा। इस बार कई ऐसे बिंदुओं को लाया गया है, जो किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि किसानों को खेती की पूरी प्रक्रिया में हर कदम पर मदद मिले, यानि बुआई से पहले, बुआई के बाद और फसल कटाई के बाद। उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर कहें तो फसलों के तैयार होने से लेकर बाजार में उसकी बिक्री तक, यानि ‘बीज से बाजार तक’ फैसले लिए जा रहे हैं। किसान कल्याण के लिए एक पूरी व्यवस्था बने, उस दिशा में हम बढ़ रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कई किसानों से बात की। उन्होंने बताया कि पीएम कृषि सिंचाई योजना के तहत आज देश भर में 99 सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा रहीं हैं। हर खेत को पानी मिले, इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
अब बिचौलिये नहीं करेंगे किसानों की हकमारी : मोदी
