मुंबई, बरसात में ट्रैक पर पानी भरने की वजह से ट्रेनों को रोकना पड़ता है। मुंबई जैसे महानगरों में तो लाइफलाइन लोकल के ठहर जाने से लाखों लोग जहां-तहां फंस जाते हैं। सेंट्रल रेलवे अब इस समस्या को दूर करने के लिए नए वाटरप्रूफ इंजन को उतारने जा रहा है, जो 12 इंच पानी में भी दौड़ सकेगा। आमतौर पर ट्रैक पर 4 इंच पानी जमा हो जाने पर ट्रेनों को रोक दिया जाता है और पानी ट्रैक से कम होने के बाद ही गाड़ी को हरी झंडी दिखाई जाती है। सेंट्रल रेलवे के चीफ पीआरओ सुनील उदासी ने बताया कि पिछले कुछ सालों में अत्यधिक बारिश के दौरान महानगरी ट्रेनों के संचालन पर असर को देखते हुए हमने मोडिफाइड लोकोमोटिव इंजन विकसित किया है जो कि बारिश के पानी में भी रेलगाड़ी खींचने में सक्षम है। मोडिफाइड वाटरप्रूफ लोकोमोटिव इंजन 12 इंच पानी में भी ट्रेन को खींच सकता है। इसे कुर्ला कारसेड में तैयार किया है। यह ट्रैक पर उतरने को तैयार है और आवश्यकता पड़ने पर कभी भी सेवा में लगाया जा सकता है।
वाटरप्रूफ इंजन उतारेगा सेंट्रल रेलवे, 12 इंच पानी में भी रेलागाड़ी खींचने में सक्षम होगा
