नीरव मोदी को छह पासपोर्ट किसने दिए ?

नई दिल्ली,दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले के भगोड़े आरोपी नीरव मोदी के पास आधा दर्जन पासपोर्ट की बात भारत की एजेंसियों को पता चली है। लेकिन इससे भी बड़ा सवाल यह है कि एक ही व्यक्ति इतने पासपोर्ट बनवाने में कामयाब कैसे हो गया।
इस मामले में नई प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। भारत की एजेंसियों को पता चला था कि नीरव बेल्जियम में है। वहां उसका पासपोर्ट रद्द किया गया, बावजूद इसके यात्राएं जारी रहीं। इसके बाद उसके पास 6 पासपोर्ट होने का पता चला है जिनमें से 2 कुछ समय के लिए ऐक्टिव थे। सूत्रों का कहना है कि बाकी 4 पासपोर्ट अभी ऐक्टिव नहीं हैं।
एक पासपोर्ट पर नीरव का पूरा नाम है, वहीं दूसरे पर केवल पहला नाम है। इसपर 40 महीनों के लिए यूके का वीजा भी जारी किया गया है। सवाल यह है कि सरकार द्वारा इसी साल पासपोर्ट रद्द किए जाने के बावजूद वह एक देश से दूसरे देश के चक्कर कैसे लगा रहा है। बाद में उसका दूसरा पासपोर्ट भी रद्द किया गया था। सूत्रों का कहना है कि विदेश मंत्रालय ने इंटरपोल को पासपोर्ट रद्द करने की जानकारी दी थी। लेकिन माना जा रहा है कि अलग-अलग देशों में समान व्यवस्था न होने की वजह से उनसे रोका नहीं जा सका और वह समुद्री रास्ते से एक देश से दूसरे देश की यात्रा कर रहा है।
इंटरपोल से नीरव मोदी के अरेस्ट वॉरंट की मांग कर रही जांच एजेंसियों के ऐप्लिकेशन में भी पासपोर्ट रद्द करने के आदेश की कॉपी लगाई गई है। एक से ज्यादा पासपोर्ट का इस्तेमाल करना जुर्म है। मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘यह एक अपराध है और आंतरिक जांच पूरी होने के बाद नीरव मोदी पर नई एफआईआर फाइल की जाएगी।’ उन्होंने बताया कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि नीरव मोदी किसी दूसरे देश द्वारा जारी पासपोर्ट का तो इस्तेमाल नहीं कर रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *