रहाणे ने दिखाई खेल भावना, अफगान टीम को फोटो सेशन सेशन में बुलाया

बेंगलुरु,भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद भी खेल भावना का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। जीत के बाद जब टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के लिए अफगान टीम को भी बुलाया। अनुभव की कमी के चलते अफगान टीम टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम के खिलाफ भले ही पारी और 262 रन से हार गई हो, पर मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार ने अफगान खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। अभी तक सीमित ओवरों के क्रिकेट अफगानिस्तान ने दुनिया को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है हालांकि पहले टेस्ट में वह ऐसा नहीं कर पाया है। लेकिन जानकारों को उससे टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं।
अफगानिस्तान टीम के साथ भारतीय खिलाड़ियों ने जो खेल भावना दिखाई वह व्यहार बिल्कुल ऐसा ही था, जैसे कोई बड़ा भाई अपने छोटे भाई के साथ करता है। बता दें अफगानिस्तान क्रिकेट की बारीकियां भारत में सीख रही है और भारत ही उसका घरेलू मैदान है। टेस्ट क्रिकेट का दर्जा मिलने के बाद भारत के ही खिलाफ उसे अपने टेस्ट करियर का आगाज करने का मौका मिला। 5 दिवसीय क्रिकेट में अनुभव न होने के कारण अफगानिस्तान टीम की दोनों पारियां सिर्फ दो ही सत्र में खत्म हो गईं। अफगानिस्तान टीम की पहली पारी में अफगान टीम ने 109, तो दूसरी पारी में वह सिर्फ 103 रन बना पाई, जबकि भारत की पहली पारी 474 रन के विशाल स्कोर पर खत्म हुई थी। मैच के बाद इस मैच में भारत के कप्तान अजिंक्य रहाणे अफगानिस्तान टीम की तारीफ की और कहा, कि इस टीम की यह शुरुआत भर है और उसे बहुत आगे तक का सफर तय करना है। इस बीच मैच के बाद, जब ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन की बारी आई, तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अफगानिस्तान टीम को ग्रुफ फोटो के लिए आमंत्रित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *