बेंगलुरु,टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली यो-यो टेस्ट में पास हो गये हैं और अब उनके आयरलैंड में टी-20 मैचों की सीरीज में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है। । वहीं युवा अंबाती रायुडू इस टेस्ट में फेल होने के कारण बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विराट कोहली समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने योयो टेस्ट आराम से पास कर लिया है। ब्रिटेन दौरे के लिए चयनित खिलाड़ियों में एकमात्र अंबाती रायुडू एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए हैं। इस टेस्ट में उन्होंने जो अंक हासिल किए वह तय मानकों 16.1 से कम थे। ब्रिटेन दौरे के लिए भारत और भारत ए दोनों टीमों के खिलाड़ियों का यह टेस्ट किया गया था। अब रायुडू को टीम से बाहर रहना पड़ेगा।’ बता दें हाल ही में हुए आईपीएल में शानदार खेल दिखाने वाले रायुडू को टीम इंडिया में एकदिवसीय मैचों के लिए चुना गया था। करीब डेढ़ साल बाद उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी पर फिटनेस टेस्ट में रायुडू के फेल होने के कारण उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
आयरलैंड में टी-20 खेलेंगे विराट, रायुडू बाहर
