मुंबई, यूएस में इलाज के बाद गुरुवार शाम देश के पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर भारत लौट आये. मुंबई आने के बाद करीब एक घंटे बाद उन्होंने गोवा के लिए उड़न भरी. बता दें कि मुख्यमंत्री पर्रिकर यूएस में करीब ढाई महीने लंबे चले इलाज के बाद गुरुवार शाम करीब ४ बजे मुंबई लौटे. उनकी यात्रा को काफी गोपनीय रखा गया था. उल्लेखनीय है कि बीमार चल रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर यूएस में बीते सात मार्च से अपना इलाज करवा रहे थे. उन्हें 28 फरवरी को गोवा के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. बताया जा रहा था कि डिहाइड्रेशन और ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले मुंबई में भी उनका इलाज चला था जिसके बाद वह जल्द ही गोवा वापस चले गए थे. कुछ दिन घर पर बिताने के बाद उन्हें गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. 5 मार्च को उन्हें फिर से मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाना पड़ा था, जहां बाद में डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अमेरिका ले जाया गया.
यूएस में इलाज के बाद भारत लौटे पर्रिकर, मुंबई से गए गोवा
