नई दिल्ली, केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में एकतरफा युद्धविराम खत्म करने पर विचार कर रही है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में युद्ध विराम की मियाद खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सरकार ऑपरेशन फिर से शुरू करने का अधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने कश्मीर घाटी में शांति बहाली की दिशा में बीती 15 मई को जम्मू-कश्मीर में एकतरफा सीजफायर की घोषणा की थी। हालांकि इस फैसले के बाद भी सरकार ने सुरक्षाबलों को आतंकी हमलों की स्थिति में मनचाही कार्रवाई की छूट दी थी। सूत्रों के मुताबिक, रमजान सीजफायर सिर्फ ईद के दिन तक ही जारी रहेगा। इसी दौरान अमरनाथ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में आंतकियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए रमजान सीजफायर खत्म करना जरूरी होगा।
सूत्रों का कहना है कि सरकार सीजफायर के साथ सेना के हाथ नहीं बांधना चाहती है। माना जा रहा है कि ईद पर सीजफायर की मियाद खत्म होने के बाद घाटी में सेना एक बार फिर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन शुरू कर सकेगी। एक न्यूज चैनल से बातचीत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा कि हम रमजान के दौरान घाटी में आम आदमी को राहत देना चाहते थे। ताकि वे इस पवित्र महीने में शांतिपूर्वक अपने काम कर सकें। रमजान के दौरान हम खुद अपने रुख में फंस गए। लोग इससे खुश हैं और हमारा उद्देश्य पूरा हो गया है।