लंदन ,इंग्लैंड ने पांच मैच की सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 गेंदों पहले 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड के सामने 215 रन का लक्ष्य था, जो उसने 44 ओवर में तीन विकेट खोकर पा लिया। इंग्लैंड को जीत दिलाने में कप्तान इयोन मोर्गन और जोए रूट ने खास भूमिका निभाई। दोनों ने अर्धशतक जमाए और चौथे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी की। मोर्गन ने 80 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 69 और रूट ने 111 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 50 रन बनाए। बाद में डेविड विली ने 49 गेंदों पर पांच चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी खेली। जॉनी बेयरस्टॉ ने 28 और मोईन अली ने 17 रन का योगदान दिया। जेसन रॉय (0), एलेक्स हेल्स (5) व विकेटकीपर जोस बटलर (9) फ्लॉप रहे। बेन स्टेनलेक, माइकल नेसेर व एंड्रयू टाई ने 2-2 और केन रिचर्डसन ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 47 ओवर में 214 रन पर ही ढेर हो गई। ग्लेन मेक्सवैल ने 73 गेंदों पर चार चौकों व दो छक्कों की मदद से 62 रन ठोके। एश्टन एगर ने 80 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 40 रन बनाए। शॉन मार्श ने 24, मार्कस स्टोइनिस ने 22, आरोन फिंच व टाई ने 19-19 और कप्तान विकेटकीपर टिम पेन ने 12 रन बनाए। लियाम प्लंकेट व मोईन ने 3-3, आदिल राशिद ने 2 और मार्क वुड व विली ने 1-1 विकेट झटका। मोईन को हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड ने पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया
