नई दिल्ली,रेलवे ने तय किया है कि अब इसके बेस किचन में खाना बनने और उससे जुड़ी प्रक्रियाओं की लाइव विडियो जारी किया जाएगा ताकि लोग देख सकें कि खाना साफ-सफाई के साथ तैयार हो रहा है या नहीं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यात्री अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर लाइव विडियो देख सकते। हम एक ऐसा ऐप बनाने पर काम कर रहे हैं जहां से यात्री ट्रेन के किचन में क्या बन रहा है और कैसे बन रहा है इस पर नजर रख सकेंगे। रेल मंत्रालय द्वारा रेल यात्रा को अधिक सुरक्षित और साथ ही यात्रियों के लिए सफर को आरामदेह बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। बता दें कि बिजली मंत्री रहने के दौरान भी गोयल ने अपने विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए ऐसी कई योजनाएं शुरू की थीं। अब तक आईआरसीटीसी के 200 बेस किचन में से 16 में कैमरे लगाने का काम पूरा कर दिया गया है। इनमें दिल्ली, मुंबई और भुवनेश्वर के आईआरसीटीसी किचन शामिल हैं। गोयल का यह आइडिया एआई (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस) विजन डिटेक्शन सिस्टम और आईआरसीटीसी की तरफ से एक नया मॉड्यूल डिवेलप करने के तहत किया गया है।
रेलवे के किचन का लाइव विडियो देख सकेंगे यात्री
