दुबारा से सक्रिय राजनीति में नहीं आने वाले पापा: शर्मिष्ठा मुखर्जी

नई दिल्ली,पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने शिवसेना के उस बयान को खारिज किया है जिसमें शिवसेना ने कहा था कि अगर बीजेपी को 2019 लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत नहीं मिला तो प्रणब मुखर्जी का नाम पीएम पद के लिए आगे कर दिया जाएगा। शर्मिष्ठा ने कहा कि उनके पिता दोबारा राजनीति में कदम नहीं रखने वाले हैं।
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा था कि उन्हें ऐसा लगता है कि आरएसएस ऐसी स्थिति के लिए तैयारी कर रहा है कि अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिला तो यह पीएम पद के लिए प्रणव मुखर्जी का नाम आगे रख दे। अब इसके जवाब में शर्मिष्ठा ने ट्वीट किया,मिस्टर राउत, भारत के राष्ट्रपति पद से रिटायर होने के बाद मेरे पिता दोबारा सक्रिय राजनीति में नहीं उतरने वाले है। कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा बीजेपी के खिलाफ काफी हमलावर रही हैं। उन्होंने हाल ही में उनके पिता प्रणव मुखर्जी के आरएसएस के कार्य़क्रम में शामिल होने का विरोध किया था।
ट्वीट में अपने पिता को टैग कर न सिर्फ उन्होंने नसीहत दी,बल्कि इस घटना से सबक लेने की अपील भी की थी। दरअसल, उन लेकर ऐसी खबर आ रही थी कि वह बीजेपी जॉइन करेंगी जिसके बाद उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहाड़ों पर खूबसूरत शाम का आनंद ले रही थी,तभी अचानक एक न्यूज आई कि मैं बीजेपी जॉइन कर रही हूं। मैं राजनीति में आई इसलिए हूं, क्योंकि मैं कांग्रेस में विश्वास करती हूं। पार्टी छोड़ने से बेहतर होगा कि राजनीति ही छोड़ दूं।’
शर्मिष्ठा ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आज की इस घटना के बाद अब प्रणव मुखर्जी को भी इस बात का अच्छी तरह अहसास हो गया होगा कि बीजेपी का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट किस तरह ऑपरेट करता है। आरएसएस वाले भी यकीन नहीं करने वाले कि आप अपनी स्पीच में उनके विचारों को एंडॉर्स करने जा रहे हैं। आपकी स्पीच तो भुला दी जाएगी, लेकिन उसके विजुअल्स हमेशा रहेंगे और उन्हें फर्जी बयानों के साथ सर्कुलेट किया जाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *