महाराष्ट्र का 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, लड़कियों ने परचम लहराया

मुंबई, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार दोपहर 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. 10वीं में 89.41 फीसदी स्टूडेंट्स पास हो गए हैं. इस बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. 91.17 प्रतिशत लड़कियां तो 87.27 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं. इस बार फिर कोंकण विभाग ने बाजी मारी है. जहां कोंकण विभाग का परीक्षा परिणाम ९६ प्रतिशत रहा वहीं सबसे कम ८५.९७ प्रतिशत नागपुर विभाग का रहा. जबकि मुंबई में 90.41 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए तो वहीं पुणे में 92.08 प्रतिशत रिजल्ट रहा. आपको बता दें कि पुणे, नागपूर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापूर, अमरावती, नाशिक, लातूर और कोकण ये ९ विभागीय मंडलों के मार्फत मार्च २०१८ में दसवीं की परीक्षा ली गई थी. 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से लेकर 24 मार्च तक चली थी. महाराष्ट्र में कुल १६ लाख २८ हजार ६१३ विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा दी थी, जिसमें १४ लाख ५६ हजार २०३ विद्यार्थी (८९.४१ टक्के) उत्तीर्ण हुए. पिछले साल 10 वीं कक्षा परिणाम ८८.७४ प्रतिशत था यानि इस साल के परीक्षा परिणाम में ०.६७ प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राज्य में दिव्यांग विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम ८६.८७ प्रतिशत रहा. बता दें, पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 13 जून को घोषित किया गया था. इससे पहले महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट घोषित कर चुका है. इस साल 12वीं में कुल 88.41फीसदी स्टूडेंट पास होने में सफल रहे. 12वीं में 92.36 फीसदी लड़कियां पास हुईं हैं वहीं लड़कों का पासिंग पर्संटेज 85.23 फीसदी रहा.
विभागीय मंडलों के परीक्षा परिणामों एक नजर पर एक नजर
पुणे : ९२.०८, नागपूर : ८५.९७, औरंगाबाद : ८८.८१, मुंबई : ९०.४१, कोल्हापूर : ९३.८८, अमरावती : ८६.४९, नाशिक : ८७.४२, लातूर : ८६.३०, कोकण : ९६.
– 10वीं की अंक जांच के लिए आज से आवेदन
शुक्रवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं (एसएससी) के नतीजे घोषित करने के बाद अब अंक की जांच के लिए आज से आवेदन किये जा सकते हैं. बोर्ड के मुताबिक, 9 जून यानि आज से ही अंक सत्यापन और उत्तर पुस्तिका की छाया प्रतिलिपि के आवेदन किए जा सकेंगे. विद्यार्थियों के लिए आवेदन का प्रारूप बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. यहां से आवेदन प्रारूप डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद नतीजे के ऑनलाइन प्रिंटआउट और शुल्क 18 जून तक जमा कर सकेंगे. बिना छाया प्रतिलिपि के कोई भी विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *