पटना, बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। गुरुवार को पटना आयोजित एनडीए के रात्रिभोज में केंद्रीय मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा शामिल नहीं हुए थे, जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तेजस्वी यादव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया था।
यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता देते हुए कहा, ‘ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के चीफ उपेंद्र कुशवाह के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं है। अगर वह हमसे बात करना चाहते हैं तो हमें कोई समस्या नहीं है।’
केंद्रीय मंत्री कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता
