ठाणे, ठाणे पुलिस द्वारा सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार सोनू जालान और अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी सहित कुल 6 आरोपियों पर मकोका के तहत कार्रवाई की गई है. यह मामला सट्टेबाजी से हट कर एक व्यवसायी से 25 लाख रुपये की वसूली करने और फ्लैट की पावर ऑफ अटर्नी को जबरदस्ती लेने का है. दर्ज मामले में सोनू के साथ अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पुजारी, मुनीर खान, ज्युनियर कोलकाता, किरण माला और केतन तन्ना को आरोपी बनाया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनू और उसके साथियों ने मुंबई के बोरीवली निवासी व्यापारी रितेश शाह को फोन पर धमकी देकर तीन करोड़ रुपया मांगा था और रुपये न मिलने पर 22 जनवरी को फरार आरोपी केतन तन्ना रिवॉल्वर की नोंक पर शाह को ठाणे से गाड़ी में बिठाकर मालाड ले गया था. वहां जान से मारने की धमकी देकर कांदिवली स्थित फ्लैट की पावर ऑफ अटर्नी चिराग मजलानी के नाम पर कर ली थी. वहीं शाह को धमकाकर सोनू ने 25 लाख रुपये भी लिए थे. उधर सोनू को एक बार फिर कल ठाणे न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय ने सोनू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आईपीएल सट्टेबाज सोनू जालान समेत 6 पर लगा मकोका
