आईपीएल सट्टेबाजी:अरबाज के बाद फंसे साजिद खान, बुकी सोनू ने लिया नाम

नई दिल्ली,पिछले दिनों आईपीएल सटटेबाजी में सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम सामने आया था जिसके बाद अरबाज इस स्वीकार भी कर लिया था। इसके बाद सोनू जालान ने मंगलवार को अपने बयान में एक और बड़े नाम का खुलासा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू ने साजिद खान का नाम लिया है। जानकारी के अनुसार, सोनू ने बताया है कि साजिद ने उनके साथ सात साल पहले सट्टेबाजी की थी। पुलिस सूत्रों की माने तो अभी साजिद को समन भेजा जाना बाकी है। पुलिस साजिद खान को कभी भी पूछताछ के लिए बुला सकती है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि अरबाज खान का नाम आईपीएल सट्टेबाजी में आया। उसके बाद शनिवार को पूछताछ के दौरान उन्होंने आईपीएल में सट्टेबाजी की बात स्वीकार की है। अब इस मामले पर उनके पिता सलीम खान ने भी चौंकाने वाला बयान दिया है। अरबाज द्वारा आईपीएल मैंचों पर सट्टेबाजी करने को लेकर सलीम खान ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार सटोरिए सोनू जालान के तार अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े हुए हैं। तो सिर्फ मेरे बेटे अरबाज का नाम ही क्यों सामने आ रहा है। क्या इस सटोरिए सोनू जालान की डायरी में एक अरबाज का नाम ही है। क्या एक आदमी पर उसकी दुकान चल रही है?
पूछताछ में रैकेट के पीछे सोनू जालान का नाम सामने आया था। इसके बाद सोनू जालान को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अरबाज सहित बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *