जगदलपुर, शहर मे नवनिर्मित एयरपोर्ट का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 14 जून को भिलाई प्रवास के दौरान वीसी के माध्यम से करेंगे। इसके बाद हवाई सेवा का शुभारंभ होने की बात कही जा रही है। विदित हो कि शहर में एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां डीजीसीएकी टीम भी दौरा कर चुकी है। शहर में एयरपोर्ट उड़ान के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां डीजीसीए की टीम भी दौरा कर चुकी है। डीजीसीए की ओर से लाइसेंसिक की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और नागरिक उड़ान हेतु हरी झंडी दी गई है।
प्रधानमंत्री के दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रशासन द्वारा लोकापर्ण की तैयारी की गई थी लेकिन कतिपय कारणों से लोकापर्ण को टाल दिया गया था। मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के विकास यात्रा का समापन 14 जून को किया जाना है। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भिलाई पहुंचेगे। वे वहां आईआईटी भवन की आधार शिला रखेंगे। उसके बाद वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए रिमोट कंट्रोल से बटन दबाकर जगदलपुर के एयरपोर्ट का लोकापर्ण भी करेंगे। ज्ञात हो कि बहुप्रतीक्षित घरेलू हवाई सेवा की योजना के तहत जगदलपुर से रायपुर तक विमानउड़ान भरेगा। द्वितीयचरण में रायपुर-जगदलपुर-विशाखापटनम एवं हैदराबाद तक इसका विस्तार किया जाना है। शासन ने ओडिसा एयरलाइंस को इसके लिए अनुबंधित किया है। एयरपोर्ट में मोबाइल एटीसी, रनवे,सेंट्रल एसीहॉल समेत अन्य आधारभूत निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। एयरफोर्स के विमान की लैंडिंग करवा ट्रायल भी लिया गया है।